Stock Market या Share Market क्या है । इसको समझने के लिए हम उदाहरण लेंगे की हम सभी मार्केट क्यों जाते है । हमे जब भी कुछ खरीदना होता है जैसे घर का सामान, कपड़े, बुक्स, राशन, मोबाइल, इतियादी कुछ भी खरीदना होता है तो हम खरीदने के लिए विशेष रूप से हम उसी दुकान पर जाते है जो हमे चाहिए होता है । उसी तरह किसी भी कम्पनी के Stock या Share खरीदने या बेचने के लिए Stock Market होती है ।
परन्तु आजकल किसी भी कम्पनी स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योकि ये सारा काम ऑनलाइन होता है । Stock Market या Share Market इनदोनो में आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है बहुत सारे शेयर्स को जोड़ दे तो उसे स्टॉक्स बोला जाता है । इनदोनो का मतलब एक सामान है ।
अब आप समझ गए होंगे की अगर किसी भी कम्पनी का स्टॉक खरीदना या बेचना हो तो हमे इन Stock Market की जरूरत पड़ती है । Stock Market अगर हम खरीदार है तो हमे स्टॉक बेचने वाला ढूंढने में और अगर हम अपना स्टॉक बेचना चाहते है तो हमे खरीदार ढूंढ़ने में सहायता करता है । मतलब ये है यहाँ हम अपने STOCKS का एक्सचेंज कर रहे है । यहाँ हम कोई भी स्टॉक्स तभी बेच या खरीद पा रहे है क्योकि कोई न कोई यहाँ अपने स्टॉक्स बेच और खरीद रहा है ।
Stock Exchange in India | स्टॉक एक्सचेंज इन इंडिया
स्टॉक्स को खरीदने और बेचने के लिए बहुत से Stock Exchange है । मुख्या रूप से दो Stock Exchange है । पहला BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) जो एशिया का फर्स्ट स्टॉक एक्सचेंज था और दूसरा NSE (NATIONAL STOCK EXCHANGE) जोकि 1982 में आया था ।
इसके अलावा भी स्टेट लेवल पर कई छोटे बड़े एक्सचेंज है । परन्तु मुख्य रूप से जो ट्रेड होती है NSE और BSE में होती है । और इसमें भी सबसे ज्यादा ट्रेडिंग NSE में होती है । SHARE खरीदने के दो तरीके होते है या तो आप डायरेक्ट उस कम्पनी से कम्पनी SHARE खरीद ले जिसने अपने शेयर्स निकाले है या जिसके पास उस कंपनी के शेयर्स है उनसे खरीद ले ।
हम जोभी शेयर्स NSE (NATIONAL STOCK EXCHANGE) या BSE (BOMBAY STOCK EXCHANGE) से खरीदते है ये उनलोगो से शेयर्स खरीदते है जिनके पास शेयर्स पहले से है । इसलिए हम जो भी स्टॉक्स खरीद या बेच रहे है वो हम डायरेक्ट कंपनी से खरीद या बेच नहीं रहे हम उनको अपने शेयर्स बेच या खरीद रहे है जिनके पास या जिनको शेयर्स की जरूरत है । इसलिए इन्हे सेकेंडरी मार्किट भी बोलते है ।
What is Ipo | Ipo क्या है
Ipo का मतलब Initial Public Offering । जब हम डायरेक्ट कम्पनी से शेयर्स खरीदते है हम उसे Ipo (Initial Public Offering) कहते है । यानि जब भी कंपनी पहली बार अपने शेयर्स लेकर आती है और उसके Shares को खरीदने लिए जब आप अपना आवेदन करते है और जब आपको कंपनी के शेयर्स मिल जाते है उसे आप बोल सकते है की अपने कंपनी से डायरेक्ट ख़रीदे है तो डायरेक्ट कंपनी से खरीदने को हम प्राइमरी मार्किट भी बोलते है ।
बहुत सी बड़ी कम्पनिया TATA, RELIANCE, TCS, INFOSIS, MARUTI SUZUKI, इनके शेयर्स आज से 15-20 साल पहले ही आ चुके है । उस समय हम IPO के द्वारा नहीं खरीद पाए । अगर हमे उनके SHARES अब खरीदने है तो जिसने उस टाइम ख़रीदे थे तो अगर वो बेचना चाहे तो हम उनसे खरीद सकते है ।
आखिर कोई क्यों बेचना चाहेगा शेयर्स को अगर उनको लगता है अब कंपनी आगे ग्रोथ नहीं करेगी या उन्होंने अपना प्रॉफिट निकाल लिया है तो वो अपने शेयर्स को बेच सकते है । और हम इसलिए खरीद रहे है क्योकि हमे ये लगता है आगे भविष्य में ये कंपनी हमे प्रॉफिट दे सकती है । और शेयर्स प्राइस बढ़ सकते है ।
डायरेक्ट कंपनी से या स्टॉक एक्सचेंज से शेयर्स खरीदने में हमे ज्यादा डिफ्रेंस देखने को नहीं मिलेगा परन्तु प्राइस और प्रॉफिट की बात करे तो थोड़ी सी असमानता देखने को मिल सकती है । बाकि इसमें ज्यादा कोई असमानता देखने को नहीं मिलेगी ।
Can we buy or sell Stocks directly from NSE and BSE? | क्या हम डायरेक्ट NSE और BSE से शेयर्स खरीद या बेच सकते है ?क्या हम डायरेक्ट NSE और BSE से शेयर्स खरीद या बेच सकते है
नहीं हम डायरेक्ट NSE और BSE स्टॉक एक्सचेंज साइट से स्टॉक्स या शेयर्स खरीद या बेच नहीं सकते है। हर exchange ने अपने रजिस्टर मेंबर बना रखे है । हमे उनके साथ एक अकाउंट बनाना होता है वह से हम ट्रेडिंग कर सकते है .
What is a broker in the stock market? Stock Market में ब्रोकर क्या होता है
सभी STOCK EXCHANGES ने अपने रजिस्टर मेंबर बनाये हुए है । जिसके द्वारा हम अपने शेयर्स को बेच और खरीद सकते है । इन मेम्ब्रो को BROKER कहते है Technical लैंग्वेज की बात करे तो इन मेम्ब्रो को Depository Participant भी कहते है ।
हमें इन रजिस्टर ब्रोकर के साथ एक अकाउंट खोलना होता है । और वह से हम अपने शेयर्स खरीद और बेच सकते है । ये एक तरह से बैंक की तरह ही होता है जैसे आप डायरेक्ट RBI साथ अकाउंट नहीं खुलवा सकते आपको किसी प्राइवेट या सरकारी बैंक में अपना खता खुलवाना पड़ता है ।